देहरादून : प्रदेश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है और दिन-प्रतिदिन लगातार मामलों मे वृद्धि है। आज बुधवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 264 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 13225 पहुंच गई है। आज चमोली में 19, चम्पावत और टिहरी में 3-3, देहरादून में 118, नैनीताल में 60, पौड़ी गढ़वाल में 13, हरिद्वार में 39, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में एक-एक और उधम सिंह नगर में सात नए मामले सामने आए।
राहत की बात यह है कि बुधवार को 408 लोग ठीक होकर अपने घरों को गए। अब तक 9132 लोग ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 3865 है।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें