चम्पावत :- आंचल दुग्ध संघ डेयरी विभाग कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की एंटीजन टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। मंगलवार को जिला अस्पताल में डेयरी विभाग के 6 कर्मचारियों ने कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें डेयरी संघ के कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पीएमएस आरके जोशी ने बताया कि आज जिला अस्पताल में सोल एंटीजन 18 ट्रू नेट टेस्ट किए गए थे, जिसमें से एक एंटीजन टेस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव पाए गए युवक को आइसोलेट किया जा रहा है।
आंचल दुग्ध संघ प्रबंधक राजेश मेहता ने बताया कि डेयरी विभाग से 6 लोगों ने आज डीएच में कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें से कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को कार्यालय को संक्रमण मुक्त करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।