चंपावत। स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार चंपावत जिले में आज फिर कोरोना बम फूटा है आज स्वास्थ्य विभाग से आई रिपोर्ट में 16 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।
रिपोर्ट के अनुसार 227 सैंपल गवर्नमेंट लैब में भेजे गए थे जबकि 112 सैंपल प्राइवेट लैब में भेजे गए। प्राइवेट लैब में भेजे 16 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।
*बुधवार को पॉजिटिव पाए गए आज भी नहीं हो पाए आइसोलेट
*
कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम देव ने आरोप लगाया कि लोहाघाट में पोखरी माहारा, जनकाण्डे, मनकांडे मैं पॉजिटिव पाए गए उन लोगों को अभी तक आइसोलेट नहीं किया गया है जिनकी रिपोर्ट बुधवार को ही आ गई थी। पोखरी माहारा गांव के पॉजिटिव पाए गए युवक के परिवार को लोहाघाट में आइसोलेट तो कर दिया है लेकिन पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति अभी भी गांव में ही है।