1. पाटी पुलिस और एस ओ जी द्वारा अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही 4 किलो 440 ग्राम चरस के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
    मुखबिर की सूचना पर पाटी तहसील के देवीधुरा से 2 किलोमीटर हल्द्वानी की ओर कनवाड बेंड के पास से पाटी पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्यवाही पर देवीधुरा से हल्द्वानी की ओर जा रही बाइक संख्या dl 3 scv 0382 को रोका गया । लेकिन बाइक न रुकने पर पुलिस की गाड़ी से पीछा करते हुए बाइक में सवार चंदन सिंह पुत्र देव सिंह (25) ग्राम भेटि तहसील धारी के पास से 2 किलो तथा संजय सिंह पुत्र पान सिंह ग्राम वालिक थाना पाटी के पास से (19) 2 किलो440 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की 8/20/60 धाराओं में मुकदमा कर जेल भेज दिया गया है। टीम में एस आई नवल किशोर, का0 शतीश राणा, का0 अनिल कुमार, तथा एस ओ जी प्रभारी वीरेंद्र रमोला, दीपक प्रसाद, राकेश रैकुली, मतलूब खान शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here