बगेड़ी ग्राम पंचायत की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है । आगर से सुखिया तोक तक 4 किलोमीटर सड़क कटिंग का काम शुरू कर दिया गया है पूजा अर्चना के साथ विधायक प्रतिनिधि दीपक मुरारी भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश अधिकारी ने औपचारिक रूप से सड़क का शुभारंभ किया । सड़क विधायक निधि से बनाई जा रही है।
सड़क ना होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था यहां मरीजों गर्भवती महिलाओं बुजुर्गों को डोली बनाकर जाना पड़ता था गांव में जेसीबी देखकर खुशी की लहर देखने को मिली । सड़क बन जाने से हेडिंगा,सुकिया और तापनी खर्क को लाभ मिलेगा।
इस मौके पर बीजेपी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुमान सिंह मनमोहन बोरा जगदीश भट्ट प्रेम बल्लभ जोशी सभासद नंदन तड़ागी कृष्णानंद जोशी कपिल खर्कवाल आदि मौजूद रहे।