चंपावत- जिले में आज 254 आशाओं की बर्खास्तगी के बाद आशा कार्यकर्तियों एवं पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल के प्रदर्शन के बाद , विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा है कोरोना समय मे राजनीति न करें उन्होंने कहा कि आशा बहनें ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तन्मयता के साथ काम करती हैं । जिन आशा बहनों के पास स्मार्टफोन नहीं है वह ऑफलाइन या रजिस्टर में कार्य करके ऑफिस में जमा करा सकती हैं। जिसके लिए सीएमओ को निर्देशित किया गया है। मैं आशा बहनों के साथ हूं उनकी बर्खास्तगी नहीं होने दी जाएगी। डीएम पांडेय ने भी वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को आशाओं की समस्याओं से अवगत कराया है।