चंपावत में 254 आशा बर्खास्त
– आक्रोशित आशाओं ने कलेक्ट्रेट में में किया प्रदर्शन
। चंपावत में आशा कार्यकत्रियों द्वारा आज जिला प्रशासन और सीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया आशाओं का कहना है कि उनके पास स्मार्टफोन न होने के कारण और क्षेत्र में नेटवर्क ना होने के कारण उन्होंने रजिस्ट्रो में ऑफलाइन 2 महीने तक काम किया । काम करने के बाद भी जिला प्रशासन ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है ।
आशाओं ने बताया की अधिकांश आशाओं के पास स्मार्टफोन ना होने के कारण वह सर्विलांस का काम ऑफलाइन कर रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग से ना उन्हें सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया न मास्क।
पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के साथ नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा ने आशा कार्यकर्ताओं का समर्थन किया तथा जिला प्रशासन से आशाओं को बहाल करने की मांग की।
वही सीएमओ आरपी खंडूरी का कहना है कि कई दौर की वार्ता के बाद आशाओं द्वारा जब एक्टिवसर्विलेंस का काम नहीं किया गया तब जाकर उन्हें अंतिम नोटिस थमाया गया है।