धारचूला में सीमा सुरक्षा बल, आर्मी ,आइटीबीपी, एवम् स्थानिय पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। धारचूला से व्यास वैली और दारमा वैली में आइटीबीपी एसएसबी और आर्मी ओर इंजीनियरिंग बटालियन ने अपनी फौजों की संख्या भी बढ़ाई, सीमा में लगभग 6 से 7000 के आसपास सैनिक बॉर्डर की सुरक्षा में लगे हैं।
वही दारमा वैली के ढाकर में आर्मी की इंजीनियरिंग बटालियन के हट के निर्माण के लिए सामग्री जाना शुरु हो गई है।
दारमा वैली से वेदांग सिंगला पास 26 किलोमीटर पर भी आइटीबीपी लगातार पेट्रोलिंग कर रही है बताते चले कि विधान के बाद चाइना का बॉर्डर शुरू हो जाता है।
क्षेत्र में दिन रात एसएसबी व पुलिस द्वारा सयुक्त पेट्रोलिंग करि जा थी है वही जिला प्रशासन भी क्षेत्र में मुस्तैद नजर आ रहा है। एसएसबी भी लगातार नेपाल की शरहद यानी नदी से रोजाना कांबिंग कर रही है। बताते चले कि स्थानीयों के अनुसार नेपाल के साथ-साथ चाइना की गतिविधियां भी यहां पर बड़ी है।
बॉर्डर से सट कर रह रहे लोगो का कहना है कि चाइना के सेना छागुरु इत्यादि जगहों में नेपाल को गुपचुप रूप से मदद कर रही है। और साथ ही साथ नेपाल के छागरू में नमस्ते टेलीकॉम सर्विस ने अपना टावर लगाने की तैयारी कर ली है, वही नेपाल अपना नेटवर्क लगातार बढ़ा रहा है और साथ ही साथ मालपा से टिंकर तक पैदल मार्ग भी तैयार कर रहा है। सूत्र।