कोरोना महामारी के बीच गरीब परिवार के लोगों को राशन के लिए आ रही दिक्कतों को समाप्त करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि कोरोनावायरस के चलते लगे लॉकडाउन में लोगों को खाद्यान्न सामग्री जुटाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। यही कारण है कि आज भी कई परिवार ऐसे हैं जिनके पास दो वक्त का खाना खाने के लिए भोजन की कमी है। जिसको देखते हुए काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल द्वारा ग्राम मानपुर में राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सहित अन्य नेताओं ने गरीबों को राशन वितरण किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि यदि लॉकडाउन के समय कांग्रेस, एनजीओ और सामाजिक संगठन के लोग राशन वितरण कार्यक्रम में आगे ना आते तो सरकार कभी भी गरीबों तक राशन नहीं पहुंचा पाती।