चम्पावत–  पुलिस और एसओजी विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है , पुलिस और एसओजी द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में दो तस्करों को गुलदार की खाल के साथ पकड़ा गया है। दोनों खाल तस्कर खटीमा उधम सिंह नगर जिले के बताए जा रहे हैं पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों तस्कर लोहाघाट के एक हिस्ट्रीशीटर से खाल खरीद कर ले गए थे। पुलिस अब लोहाघाट के हिस्ट्रीशीटर की तलाश कर रही है तथा गुलदार को शिकार करने वाले अपराधियों को भी ढूढ़ने का प्रयास कर रही है।
पकडे गए अभियुक्त अजय टम्टा पुत्र कैलाश राम, चकरपूर, थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 26 वर्ष, तथा 02- खुशाल मेहरा पुत्र रतन मेहरा, निवासी रतनमेहरा, तिगरी भुदाई, थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र-27 वर्ष का है।
बरामद दोनो गुलदारो में से *एक की लम्बाई 08 फीट 05 इन्च, उम्र 06-07 वर्ष लगभग एवं दूसरे की लम्बाई 7 फीट 04 इन्च, उम्र 06 वर्ष लगभग पायी गयी।
बताते चले कि लॉकडाउन के बाद अनलॉक वन में वन्यजीव तस्करी का यह पहला मामला सामने आया है इससे पहले भी लोहाघाट के बाराकोट क्षेत्र में एक पूर्व फौजी को गुलदार की तीन खालो के साथ पुलिस विभाग द्वारा पकड़ा गया था। पकड़े गए दोनों अभियुक्त चल्थी के पास HR नंबर की कार 38W-7683 खालों को ले जाने का प्रयास कर रहे थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह खाल को बाहरी राज्यों में बेचने जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here