चम्पावत–
मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम पर जुटी चम्पावत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है।
पुलिस अधीक्षक के आदेशा पर जिले मे सभी कोतवाली , थाने व चेक पोस्ट पर पुलिस अलर्ट हैं।
इस अभियान के चले कल शाम थाना बनबसा पुलिस टीम द्वारा सोनिया नाला, बनबसा से अभियुक्त विमल कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी खटीमा, से 40 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई जिस पर कार्यवाही कर थाना बनबसा में मुकदमा अपराध संख्या 44/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। इस दौरान टीम में उ0नि0 अरविंद कुमार, हे0 क़ानि0 भुवन गहतोड़ी, कानि बृजेश कुमार मौजूद थे।