चम्पावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट से ताल्लुक रखने वाले अनिल चंद्र पुनेठा को आंध्र प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. वे रविवार को दिनेश कुमार की जगह पद भार सभालेंगे. 1983 बैच के अधिकारी दिनेश कुमार रविवार को सेवानिवृत होने जा रहे हैं. आंध्रा कैडर के 1984 बैच के अधिकारी रहे अनिल चंद्र पुनेठा को उत्तराखंड से बेहद लगाव रहा है.
अनिल चंद्र का जन्म 1959 में लोहाघाट एक छोटे से गांव में हुआ. जन्म के बाद कक्षा 5 तक की पढ़ाई उन्होंने लोहाघाट के ही सरकारी स्कूल में की. बाद में वह पढ़ाई करने के बाद आंध्रा कैडर के अधिकारी बन गए थे. शुरुआत में वो कडपा जिले में 1984 बैच के जिलाधिकारी बने. अनिल इससे पहले सीसीएलए पद पर तैनात थे. अब उन्हें आंध्र प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. उनके एक भाई आईएएस रमेश पुनेठा रेलवे में है, जबकि दूसरे भाई अलकेश पुनेठा जर्मनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.