कार खाई में गिरी में दो की मौत, तीन घायल
— बाराकोट के पड़ासोंसेरा गांव में किसी मृतक परिवार के घर शोक संवेदना
व्यक्त करने गए थे।
लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट के ग्राम सभा छुलापें मार्ग में पडासों सेरा से लौट रही वितरित दिशा में आ रहे वाहन की जोरदार भिडंत होने पर कार सड़क से करीब 70 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार सीएचसी लोहाघाट में करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
शनिवार करीब चार बजे बाराकोट के पड़ासोंसेरा से लौट रही सेब्रोलेट बीट कार यूके 04 एल 6919 और लोहाघाट से पड़ासों सेरा की ओर जा रही क्विड यूके 03 टीए 1117 की छीड़ा पानी के पास जोरदार भिंडत हो गई। इस दौरान सेब्रोलेट बीट कार अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर खाई में जा समाई। हादसे में अतुल बिष्ट (26) पुत्र पूरन बिष्ट निवासी डडा चम्पावत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अमित पांडे (20) पुत्र पूरन पांडेय निवासी जीआईसी रोड चम्पावत, राहुल सिंह रावत (23) पुत्र तारा रावत निवासी छतार चम्पावत, राजु डसिला (29) पुत्र सोहन सिंह डसिला निवासी छतार चम्पावत, पंकज चौहान (26) पुत्र नरेन्द्र सिंह जिला उद्योग केन्द्र छतार चम्पावत गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस की फायर टीम ने गांव के लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। मौके पर एसडीएम आरसी गौतम के साथ सीएचसी के डॉ. रविन्द्र बोहरा ने घायलों का उपचार किया। घायलों को खुशियों की सवारी से सीएचसी पहुंचाया गया। घायलों को सीएचसी पहुंचने के दौरान रास्ते में अमित पांडेय ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बाराकोट के पड़ासोंसेरा गांव में किसी मृतक परिवार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे। थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया कि मौके पर दूसरा चालक नहीं मिला ।