1 किलो चार सौ ग्राम चरस के साथ तस्कर दबोचा
– अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों में चरस की  कीमत
स्थान – टनकपुर
चंपावत जिले के टनकपुर कोतवाली पुलिस ने टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में किरोड़ा नाले के समीप पुलिस विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक चरस  तस्कर को दबोचने में कामयाबी मिली है।  पकडे गए अभियुक्त ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने उसे घेरा लगा कर पकड लिया अभियुक्त के पास से एककिलो चार सौ ग्राम चरस पकडी है। अभियुक्त खटीमा का रहने वाला है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चैंकिग में जुटी पुलिस ने पिथौरागढ़ से टनकपुर आ रहे युवक मोहम्मद हसन पुत्र इब्ने हसन वार्ड नं – 2 इस्लामनगर  गोटिया निवासी खटीमा को एक किलो चार सौ ग्राम चरस के साथ धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया हैं। चम्पावत जिले में स्मैक और चरस तस्करी के मामले लगातार बढते जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here