चम्पावत में कुछ दिन पहले लोहाघाट विकासखंड के सुंई गांव में तेज बुखार से छठीं कक्षा की छात्रा की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया। टीम ने छात्रा के परिजनों के साथ साथ गांव में 20 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें से 13 लोगों में पीलिया की पुष्टि हुई है। इन लोगों का इलाज शुरू कर दवाइयां दी गई, जबकि सात अन्य लोगों में पीलिया के शुरुआती लक्षण मिले हैं। पुष्टि के लिए इन सभी लोगों को लोहाघाट अस्पताल भेजा गया।
तीन जून को ज्योति पुजारी (12) पुत्री गंगादत्त पुजारी की तेज बुखार के कारण मौत होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में स्वास्थ्य टीम भेजकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने का आग्रह किया था। जिसके बाद सीएमओ डॉ. एमएस बोहरा के दिशा-निर्देशन में डॉ. कामिनी मेहरा, डॉ. कीर्ति मेहता, हेल्थ विजिटर सीता गहतोड़ी, एएनएम देवकी देवी, आशा कार्यकर्ता रेखा देवी और जल संस्थान के अभियंता पवन बिष्ट ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने गांव के पानी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है।