चम्पावत : जिला मुख्यालय से तकरीबन 22 किमी. दूर स्वाला गांव में चोरों ने एक घर में धावा बोल दिया। चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी को तोड़ आठ हजार रुपये और साठ हजार रुपये मूल्य के सोने के दो मंगलसूत्र साफ कर दिए। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। घटना की सूचना पुलिस को अभी नहीं दी गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार शाम तीन बजे स्वाला गांव में नंदा देवी पत्नी स्व.खिलानंद भट्ट के घर में चोरों ने धावा बोल दिया था। चोर दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर घुसे और घर के अंदर रखी अलमारी के दरवाजे तोड़ दिए। चोरों ने अलमारी में रखे आठ हजार रुपये की नकदी और नौ-नौ ग्राम के दो मंगलसूत्रों को चुरा लिया। चुराए गए दोनों मंगलसूत्रों की कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है। चोरों ने जब धावा बोला उस वक्त नंदा देवी पास के जंगल में घास काटने गई थी। महिला के दो पुत्र ललित भट्ट और प्रकाश भट्ट दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।