– हाजरी पूरी न होने पर रूक जाएगा वेतन
चम्पावत। डीएमअस्पताल में तैनात डाॅक्टरों को शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल फोन पर चम्पावत हैल्थ एप डाउनलोड कर एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। डाॅक्टरों की उपस्थिति का रिर्काड कोषागार में उपलब्ध कराया जाएगा। मोबाईल एप में उपस्थिति पूरी न होने पर सम्बन्धित डाॅक्टर का वेतन रोकने का आदेश भी डीएम ने दिये हैं |