चम्पावत में बोर्ड और स्नातक परीक्षाओं में अव्वल आए पुलिस कर्मियों के बच्चों को सम्मानित किया गया। मेधावी विद्यार्थियों को यह सम्मान पुलिस अधीक्षक ने दिया। बीस मेधावी बच्चों को पहली बार जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।
पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। एसपी धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने बताया कि मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करने का मकसद उनका उत्साह बढ़ाना है। इसके अलावा अभिभावक भी तनाव मुक्त होकर बच्चों की पढ़ाई की तरफ ध्यान दे केंगे। एसपी ने बताया कि रविवार को हुए कार्यक्रम में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में देवेंद्र सिंह राणा (94 फीसदी), रोहन सिंह तड़ागी (93), आकाश राणा और राशि (90), अंजू (69), सौरभ चौहान (66), सिमरन कोहली और किशोर भट्ट (64), संजय टम्टा और पूजा (62) को सम्मानित किया गया।
जबकि इंटरमीडिएट में सौरभ कुमार (89), ऋचा उपाध्याय (78), निकिता आर्या और देवांगी तड़ागी (76), भूपेंद्र सिंह (75), गौरव पांडेय (72), अजय सिंह बोहरा (60) और स्नातक में बबीता पंत (69), भावना नेगी (66) और ईशा राज (63 फीसदी) अंक लाने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एलआईयू निरीक्षक अमर सिंह गुंज्याल, आरआई रतनमणी पांडेय, प्रभारी कोतवाल हरीश प्रसाद, एसआई पीडी भट्ट, लाइन मेजर माधो सिंह मौजूद थे।