पिथौरागढ़ : जिले के इंटर मीडिएट टॉपर सचिन घिंघा ने उत्तराखंड में 11वां स्थान हासिल किया है । सचिन को अब तक ये खबर नही है कि उसने जिला टॉप किया है क्योंकि वो इन दिनों आगे की पढ़ाई के लिए कीड़ा जड़ी दोहन के लिए 4000 मीटर की ऊंचाई पर गया है ।
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के सर्वाधिक दुर्गम क्षेत्र गोरिपार के उछेती गाँव के रहने वाले सचिन के माता पिता मजदूरी करके आजीविका चलाते हैं । सचिन विवेकानंद विद्या मंदिर मुनस्यारी के छात्र हैं और इन दिनों वो आजीविका के लिए और आगे की पढ़ाई के लिए रालम और राजरम्भा ग्लेशियर की उंचाईयों में गया है । कीड़ा जड़ी बेचने के बाद ही वो आगे की पढ़ाई कर पाएगा ।