पिथौरागढ़: उत्तरप्रदेश ए टी एस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने आई एस आई उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट से गिरफ्तार किया है । पकड़ा गया एजेंट सेना में तैनात एक ब्रिगेडियर के घर पर नौकरी करता था । और उसका भाई सेना की उसी यूनिट में तैनात भी है । एडीजी लॉ एन्ड आर्डर ने एजेंट की पकड़े जाने की पुष्टि की है ।
यूपी के लखनऊ की आतंकवाद निरोधी दस्ते ने पाकिस्तानी एजेंट रमेश सिंह कन्याल पुत्र आन सिंह कन्याल को डीडीहाट से धर दबोचा । एजेंट के पास से पाकिस्तानी मोबाइल और सिम भी बरामद हुई है । ADG लॉ एन्ड आर्डर ने बताया कि ब्रिगेडियर जब एक साल पहले पाकिस्तानी दूतावास गए थे तो वो अपने साथ एक भारतीय नौकर ले गए थे । जहाँ पाकिस्तानी isi एजनेट्स ने कन्याल को रूपये का लालच देकर अपना एजेंट बना लिया । ब्रिगेडियर के घर पर ना होने पर रमेश सेना की गुप्त जानकारियां पाकिस्तान को देता रहा । मूल रूप से डीडीहाट के खेतार किरौली गाँव के रहने वाले कन्याल के खिलाफ लखनऊ एटीएस में मामला दर्ज हुआ था ।