-धू धू कर जल रहे पहाड के जंगल
– पाटी तहसील में घरों तक पहुंची आग
– कर्मचारीयों का रोना रो रहा वन विभाग
चम्पावत – पहाड़ों में इन दिनों गर्मी अपना कहर जंगलों में बरपा रही है | चम्पावत में जंगल धधक रहे हैं। देवीधुरा रेन्ज में लगातार दो दिनों से सैकडों एकड जंगल जल कर खाक हो गया है। जिससे अपार वन संपदा एवं वन्यजीव जन्तुओं को भारी नुकसान पहुंच रहा है। दो दिन पहले लगी आग अब पाटी तहसील मुख्यालय तक पहुंच गयी है। लोगों का धुए से जीना मुश्किल हो गया है। वहीं वन विभाग कर्मचारीयों की कमी का रोना रो रहा है। चीड के जंगलों में इतनी भीषण आग लगी है की वन विभाग आग बुझाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुवा है।
डीएफओ केएस बिष्ट ने आग लगने की वजह शरारती तत्वों को बताया है उन्होंने कहा कि वन पंचायतो में ज्यादातर आग लगने की सूचना मिल रही है। वन विभाग के पास चम्पावत जिले में फाॅरेस्ट गार्ड के साथ अन्य पदो पर 100 से ज्यादा कर्मचारी कम हैं। जिससे आग बुझाने में दिक्कतें आ रही है। फिलहाल फायर सीजन को देखते हुए जिलें 55 क्रु स्टेशन बनाये गए हैं।