- गौरल चैड मैदान में लगा कूडे का ढेर
चम्पावत- नगर के गोरलचैड़ मैदान में लगे गोल्ज्यू ग्रीष्मोत्सव समापन तो हो गया है। परंतु जिस मैदान में मेला कमेटी ने मेले का आयोजन किया वह आज देखने लायक नहीं है। मैदान में फैले कूडे से खेलने और घूमने आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। मेला कमेटी ने मेला तो संपन्न करा दिया परन्तु सफाई व्यवस्था नहीं की जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि एकमात्र खेल के मैदान की ऐसी दुर्दशा नही होनी चाहिए ।
मेले में 150 से अधिक दुकानें लगी थी जिसमें 400 से अधिक व्यापारी रह रहे थे मेला कमेटी ने बाहर से आये व्यापारीयों के लिए प्रर्याप्त शौचालय की व्यवस्था तक नहीं की अधिकांश व्यापारी खुले में शौच करने पर विवश थे। वहीँ नगर पालिका ईओं अभिनव कुमार साफ सफाई की व्यवस्था के बारे में पूछने पर उन्होंने अपना पल्ला झाड लिया।