गुप्त कमरे में छुपा के रखी गयी थी शराब
चम्पावत। जिला आबकारी विभाग को बडी कामयाबी मिली है। चम्पावत के लोहाघाट में अवैध रूप से छुपा कर रखी गयी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
जिला आबकारी विभाग चम्पावत ने आज शराब के अवैध भण्डार को जब्त किया है । जिसकी कीमत लगभग 6 लाख आँकी जा रही है । मामले में लोहाघाट निवासी एक युवक को भी गिरफतार किया है जिससे शराब माफिया के बारे में जानकारी जुटायी जा रही हैं।
आबकारी निरीक्षक पीएस कन्याल ने बताया कि पिछले दो साल में आबकारी विभाग को मिली यह सबसे बडी कामयाबी है। पकडे गये अभियुक्त से अन्य माफियों के भी सुराग जुटायें जा रहे हैं उन्होंने कहा कि शराब किसी बडे माफियां गैंग की भी हो सकती है शराब को गुप्त तरीके से मीनाबाजार के समीप गुप्त कमरे में छुपा कर रखा गया था। पकडी गयी शराब में सब विदेशी और महंगी ब्रान्ड।
आबकारी निरीक्षक पीएस कन्याल ने बताया कि पिछले दो साल में आबकारी विभाग को मिली यह सबसे बडी कामयाबी है। पकडे गये अभियुक्त से अन्य माफियों के भी सुराग जुटायें जा रहे हैं उन्होंने कहा कि शराब किसी बडे माफियां गैंग की भी हो सकती है शराब को गुप्त तरीके से मीनाबाजार के समीप गुप्त कमरे में छुपा कर रखा गया था। पकडी गयी शराब में सब विदेशी और महंगी ब्रान्ड।