– अर्तराष्ट्रीय भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों ने दबोचा हेरोइन तस्कर
टनकपुर बैराज स्थित एएसएसबी 57 वीं वाहिनी के चैक पोस्ट में चैंकिग के दौरान एसएसबी जवानों ने बरेली केे एक युवक के पास से तकरीबन 40 लाख हेरोइन बरामद की। एसएसबी ने युवक को गिरफ्तार कर पुलिस सुपुर्द कर दिया हैं। आरोपी युवक सोनू उर्फ सोना बरेली इज्जतनगर का रहने वाला हैं।
टनकपुर से ब्रहृमदेव नेपाल मंडी को जाने वाले मार्ग में चैंकिग में डटे एसएसबी जवानों को ब्रहृमदेव जा रहे युवक पर संदेह होने पर चैंकिग के लिए रोका गया तो युवक के बैग से हेरोइन व चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर युवक ने हेरोइन और चरस को नेपाल स्थित ब्रहृमदेव मंडी में बेचने की बात कबूली। एसएसबी के सहायक कमांडेंट सुनील कुमार ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया हैं।बरामद हेरोइन की कीमत अर्तराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 40 से 50 लाख के बीच आंकी जा रही हैं।