चम्पावत के डीएफ़ओ अशोक गुप्ता का रिश्वत लेने के ऑडिओ के वायरल होने के  बाद बड़ी कार्यवाही हुई है । मुख्य सचिव के आदेश अनुसार उन्हें प्रमुख वन संरक्षक देहरादून कार्यालय अटैच किया गया है । गौरतलब है कि श्री एके गुप्ता द्वारा लिसा टीन के सप्लायर से  प्रतिटिन 3 रूपये का कमीशन लाखों रुपए के करप्शन का ऑडियो सामने आने से  खलबली मची हुई थी । इससे पूर्व आरक्षित वन क्षेत्र में  बिना वन भूमि हस्तांतरण के अवैध रूप से सडक़ बनाने  तथा लीसा  चोरी , अवैध पेड़ों का कटान व कमिश्नर कुमाऊं की मीटिंग में मोबाइल पर Candy Crush खेलने जैसे कई आरोप उन पर लग चुके हैं । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here