पूर्व से ही विवादों में रहे उत्तराखंड में वर्तमान DFO चंपावत AK Gupta द्वारा लिसा टीन के सप्लायर से प्रतिटिन 3 रूपये का कमीशन लाखों रुपए के करप्शन का ऑडियो सामने आने से खलबली मची हुई है । आरक्षित वन क्षेत्र में बिना वन भूमि हस्तांतरण के अवैध रूप से सडक़ बनाने तथा लीसा चोरी , अवैध पेड़ों का कटान व कमिश्नर कुमाऊं की मीटिंग में मोबाइल पर Candy Crush खेलने जैसे कई आरोप इन्हीं के नाम हैं। यह उत्तराखंड पहले अधिकारी हैं जिनका वन संरक्षक के पद पर पदोन्नति होने के बावजूद माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल से अपने खुद के ही तबादले खिलाफ स्टे ऑर्डर लाकर डीएफओ चंपावत के पद पर बने रहने का कीर्तिमान भी इन्हीं के नाम है ।