भाजपा में फिर सतह पर आई गुटबाजी
. – हिमालय दिवस पर चंपावत में आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंचे विधायक
.- हिमालय बचाने की प्रभारी मंत्री ने दिलाई अधिकारियों को शपथ
चंपावत भाजपा में एक बार फिर गुटबाजी सतह पर दिखाई दी। हिमालय दिवस पर चंपावत में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री मौजूद जरूर रही, लेकिन भाजपा के दोनों विधायकों की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही। कार्यक्रम में जिले की दोनों विधानसभा से निर्वाचित भाजपा विधायक पूरन सिंह फत्र्याल और कैलाश गहतोड़ी नहीं दिखाई दिए। विधायकों की गैरमौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर प्रभारी मंत्री स्पष्ट जवाब नहीं दे सकी। उनका कहना था कि शायद व्यस्तता की वजह से कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए होंगे, यदि दोनों विधायक हिमालय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मौजूद होते तो बेहतर होता। गौरतलब है कि इससे पूर्व २३ अगस्त को जिला प्लान की बैठक से भी दोनों विधायक मौजूद नहीं थे। तब ये कहा जा रहा था प्रभारी मंत्री कांग्रेस से जुड़े जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्यादा तरजीह देने से भाजपा के दोनों विधायक नाराज चल रहे हैं।