- देव डांगरों ने अवतरित हो कर आर्शीवाद दिया
- कल होगा मां नंदा सुनंदा महोत्सव का समापन
चंपावत में चल रहे नंदा सुनंदा महोत्सव में आज नंदा सुनंदा की शोभायात्रा निकाली गई।जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं को देव डांगरों ने अवतरित होकर आर्शीवाद दिया। बाद में मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। शुक्रवार को भंडारे के साथ नंदा सुनंदा महोत्सव का समापन होगा। इससे पूर्व बालेश्वर मंदिर में मंडल पूजन, हवन और पूर्णाहूति दी गई। बाद में नंदा सुनंदा की शोभा यात्रा निकाली गई। बालेश्वर मंदिर से शुरू शोभायात्रा तल्लीहाट, भैरवा, मादली, जीआईसी चौक, मोटरस्टेशन, ज्ञाली सेरान होते हुए वापिस बालेश्वर मंदिर पहुंची। जहां पर मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को विसर्जित किया गया।