पिथौरागढ़। पुलिस प्रशासन को शर्मसार करने वाली घटना में शहर में आपसी संघर्ष में पिथौरागढ़ पुलिस के एक सिपाही की चाकू लगने से मौत हो गई। घटना बीती रात की है जब स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में तैनात सिपाही कमल बोहरा की अपने ही साथी से खाना खाते वक्त कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कमरे में रखा चाकू सिपाही कमल बोहरा के लग गया। जिससे सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं चाकू लगने से सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने बैंक में तैनात गार्ड कमांडर सहित 5 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और आरोपी सिपाही के खिलाफ धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए टीम बैठा दी गई है। पुलिस के मुताबिक, मृतक कांस्टेबल कमल बोरा चंपावत जिले का रहने वाला था और 2012 में पुलिस में भर्ती हुआ था। वहीं पोस्टमार्टम से पहले मृतक सिपाही को पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही के शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here