चम्पावत: चम्पावत में अनियंत्रित पिक अप ने स्कूल से घर को लौट रही दो छात्राओं को टक्कर मार दी जिसमे एक छात्रा गंभीर चोट आई है ।
मामला चम्पावत में टी आर सी के समीप का है । स्कूल से घर को जा रही जीजीआईसी की दसवी और बारवीं की छात्रा नीतू और मीनाक्षी निवासी खर्ककार्की चम्पावत को एक अनियंत्रित पिक अप ने जोर से टक्कर मार दी । जिसमे एक छात्रा को अंदरुनी चोट आई है और दूसरी को हाथ में चोट आई हैं । अंदरुनी चोट लगने के कारण एक छात्रा को हायर सेंटर रेफर किया गया है । वहीँ आरोपी पिकअप चालक हयात सिंह ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here