पिथौरागढ़: धारचूला में आई टी बी पी मिर्थी द्वारा जिला आपदा कंट्रोल रूम पिथौरागढ़ को दी गई सूचना के अनुसार धारचूला के मांगती नाले मै अत्यधिक वर्षा के कारण नुकसान की सूचना प्राप्त के साथ ही कुछ सेना के जवान लापता भी बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मांगती नाले में जवानों सहित सात लोग लापता हो गए हैं । बचाव कार्य जारी है।
ब्उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिला स्थित कैलाश मानसरोवर मार्ग में बीते रोज मालती गाँव में टेंट लगाकर रुके आर्मी के 4 जवानों समेत तीन पोर्टर भूस्खलन की चपेट में आने से लापता । मालपा में दो और सिमखोला में एक पुल भी ध्वस्त हो गया है जिसके कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा को रोक दिया गया है । स्थानीय काली नदी का बहाव खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है । ऐलागाड समेत कुछ जगहों में सड़क भी बाधित हो गई हैं ।