पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बंगापानी तहसील के बंगापानी और मदकोट के मध्य मदरमा गांव में बादल फटने से मलबे की चपेट में आने से दो मकान ध्वस्त हो गए। जिसमें तीन की मौत हो गई। जबकि एक बालिका समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम को घटना की जानकारी मिल गई है।
सड़क मार्ग से पांच किलोमीटर दूर होने के कारण खबर लिखे जाने तक टीम मौके पर समय पर नही पहुंच पाई । धारचूला के विधायक हरीश धामी ने घटना की जानकारी जिलाधिकारी और तहसील प्रशासन को दी। इस बीच बारिश का क्रम जारी रहने से कुमाऊं में कई सड़कों पर यातायात बाधित हुआ। थल-डीडीहाट मार्ग बंद होने से कैलाश यात्रियों के 16वें दल को अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के रास्ते धारचूला ले जाया गया। धारचूला के खोतिला कस्बे में भूस्खलन से 300 परिवार खतरे की जद में हैं।