पाटी (चम्पावत ) -चम्पावत जिले के पाटी तहसील में बलात्कार पीडिता के पिता ने पुलिस अधीक्षक चम्पावत के पास न्याय की गुहार लगायी है। आरोपी तब से फरार चल रहा है। मामला पाटी तहसील के ग्राम जोगाबसान का है। जहां युवती के पिता ने अपनी बेटी से हुए दुष्र्कम की न्यायिक जांच करने के साथ न्याय की गुहार लगायी है। युवती के पिता ने गांव के ही युवक कुन्दन सिह ग्राम रिखोली के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया है कि गांव का ही युवक उसकी बेटी के साथ कई महीनों तक बलात्कार करता रहा। साथ ही आरोप लगाया गया है कि आरोपी युवती को घर वालों से शिकायत न करने की धमकी दे रहा है। इससे अन्जान घर वालों ने युवती की शादी लगभगक दो माह पूर्व कर दी । शादी के कुछ समय बाद शसुराल वालों ने युवती के गर्भवती होने के अन्देशे पर युवती को उसके मायके छोड दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। एस ओ प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।