चम्पावत: चम्पावत में कुछ दिन पहले छतार में जोगा दत्त भट्ट की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है ।मुख्य आरोपी जोगा दत्त भट्ट की दुकान के पड़ोस में ही दुकान चलाता है । आरोपियों ने लगभग एक लाख का सामान चोरी किया । आरोपियों से लगभग पचास हजार का परचून का समान एवं पांच हजार की रेचकारी बरामद हुई है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शाम को मकानमालिक जोगा भट्ट ने दुकान में शराब पीने के लिए मना किया और पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने की दुकान में चोरी की साजिश रची ।
आरोपी वैभव पांडे,हरीश सिंह,उमेद सिंह,लक्ष्मण सिंह के खिलाफ धारा 457/380/411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।