उत्तराखंड में शराब की दुकानों पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लेते हुए 9 पहाड़ी ज़िलों में हाईवे में दुकानों को खोल सकने की छूट दी है । जिनमें पौड़ी, टिहरी,चमोली,उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग चम्पावत,अल्मोड़ा,बागेश्वर और पिथौरागढ़ को राहत
दी है । जिसमे देहरादून ज़िले की त्यूणी,चकराता,कालसी तहसील को राहत । नैनीताल ज़िले की 4 तहसीलों को राहत है । नैनीताल,धारी, बेतालघाट,कौशया कटुली को राहत दी है ।