NH टनकपुर- पिथौरागढ़ बीती रात 9 बजे से धौंन के पास सड़क में पहाड़ी से लगातार आर रहे पत्थर और मलवे के चलते बंद रही ….पिछले 18 घण्टे से मुख्य मार्ग बंद होने की वजह से जहाँ …. सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों यात्री फंसे हुवे थे ….वही सड़क न खुलने समय से अपनी जगह पहुँचने वालें फंसे यात्रियों की दिक्कते बढ़ गई हैं…. हालाकि मौके पर आपदा की टीम पहुँच गई थी …..लेकिन पहाड़ी से लगातर गिर रहे मलवे के चलते मलवा हटाने का काम समय पर नही हो पाया ।। शाम 4:30 तक स्थिति सामान्य नही हो पायी ।