कपिल जोशी /चम्पावत – पिछले २४ घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण चम्पावत में गंडक नदी उफान पर है | उफनाई नदी में आज एक अल्टो कार बह गयी |
मंच तामली मोटर मार्ग में आज उफनाई गंडक नदी में एक अल्टो कार बह गयी |
कुमाऊं पोस्ट की लाईव कवरेज में चालक की गाडी पुल के उपर बह रही नदी में रुक गयी | स्थानीय निवासियों और एक मजदूर की मदद से चालक की जान बच पायी | देखते ही देखते अल्टो कार पूरी तरह से नदी बह गयी और डूब गयी। कार में चालक के आलावा अन्य कोई यात्री सवार नही था जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया | उफनाई नदी के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित है | वहीं भारी बारिश के कारण आवासीय मकान भी खतरे की जद में हैं |वहीं खराब मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों में दो दिवसीय अवकाश करने का आदेश दिया गया है ।