आषीष पाण्डेय -चम्पावत जिलामुख्यालय मे एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें देहरादून से आऐ यूसेट कि टीम व हिमवत्स संस्था ने संयुक्त रूप से बच्चों कों डिजीटल लर्निग के बारे में विसतार से बताया। इस कार्याक्रम की अधक्षता चम्पावत के जिलाधिकारी डाॅ0 अहमद इकबाल ने की, जिसमें उनके द्वारा वहा मौजूदा बच्चों को डिजीटल लर्निग केे सम्बध्ंा में अधिक जानकारी सें रूबरू कराया गया। उन्हानें बच्चों के बीच जाकर उन्हें विज्ञान के बारे में जानकारी दी जिसमें उनके द्वारा बच्चों से सवाल जवाब भी किया। कार्यषाला में आऐ विभीन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी से अपने सवाल कर अपनी जिज्ञासाऐं दूर करी। इस दौरान डीएम नें बच्चों को शिक्षको का महत्व बताते हुऐ कहा कि सबसे प्रथम प्राथमिक्ता षिक्षको कि होती है, टैबलेट, कम्पयूटर व टीवी तो बाद में आता हैं। वही देहरादून से आऐं यूसेट के वैज्ञानिक डाॅ ओम नोटीयाल ने बताया कि उनके निर्देषक डॅा दुरगेश पंत के दिशा निर्देष्न पर इन कार्यक्रमों का आयोजन राज्य के विभीन्न जिलो में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी चम्पावत डाॅ अहमद इकबाल, डाॅ ओम नोटीयाल यूसेट वैज्ञानिक, अमर नाथ वर्मा, डाॅ सुतेडी, डाॅ बिष्ट , डाॅ बीसी जोषी , शुभम तडागी , मुकतेश पचैली आदि मौजूद रहे।