कुमाऊँ पोस्ट /आशीष पांडेय – मातृ शक्ति ने एक बार फिर जीती अपने हक़ की लड़ाई । शराब की दूकान को आर ऍफ़ सी गोदाम में खोलने को लेकर धरने पर बैठी महिलाओ ने आज अपना धरना समाप्त किया ।
28 अप्रैल से शुरु हुए इस शराब विरोध में लगातार विभिन संगठनो ने महिलाओ को समर्थन दिया जो कड़ी मसक्कत के बाद आज 9 दिन बाद शांत हुआ। वही प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद महिलाओ ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी व्यक्त की । प्रदर्शनकारियों में शामिल हेमा जोशी, कलावती देवी , कमला देवी व समर्थन में आये नरेश जोशी , प्रकाश तिवारी , दिनेश चौड़ाकोटी , राजू शर्मा , नवल जोशी , भूपेंद्र नाथ , मोहन भट्ट आदि ने ख़ुशी जताई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here