कुमाऊँ पोस्ट ब्यूरो- चम्पावत -10 मई से सुरु होने वाले गोल्जू मेले का सुभारम्भ करने चम्पावत पहुचेंगी जनपद प्रभारी मंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास, पशुपालन, भेड़ एवं बकरी पालन, चारा एवं चारागाह विकास, मत्स्य विकास एवं आर्यामा.मंत्री रेखा आर्या। 9 मई को प्रातः 11.00 बजे जनपदीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगी, 13.30 बजे भोजन एवं अल्प विश्राम तथा 14.30 बजे भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।10 मई को 14.00 बजे गोल्ज्यू महोत्सव मेले का उद्घाटन कर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगी तथा 11 मई को प्रातः 09.00 बजे चम्पावत से बरेली को प्रस्थान करेंगी।