आशीष पांडेय / सूरज बोहरा – गोल्जू ग्रीसमोहोत्सव के लिए प्रसिद्ध चम्पावत एक बार फिर इस भव्य मेले का आयोजन करने जा रहा है .. हर साल की तरह इस बार भी रंगा रंग कार्यक्रमों के साथ गोल्जू मेले का सम्पान कराया जायेगा। बता दे की इस बार 10 मई से 15 मई तक इस मेले का आयोजन कराया जायेगा। बीते वर्षो की उपेक्षा इस बार मेले को और भव्य रूप देने के लिए समिति तयारिओ में जुट चुकी है। गोल्जू मेल समिति के अध्यक्ष प्रकाश तिवारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया की इस बार मेले को चम्पावत में पर्यटन व विकास की दृस्टि से देखते हुए मनाया जा रहा है। तिवारी के अनुसार इस बार मेले में पूरी चम्पावत को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा, इस बार के मेले का उट्घाटन करने उत्तराखंड के मुक्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आ सकते हे वही इस बार मेले में राज्य व केंद्र के विभिन्न मंत्री भी शिरकत कर सकते है।
मेले में पास से नहीं होना चाहिए भेद-भाव –
आमतौर पर विभिन्न मेलो में स्टाफ के नाम पर मेले के पास बनाए जाते है, लेकिन मेले में पास न बन्ने की बात कहते हुए सामजिक कार्यकर्त्ता भूपेंद्र महार ने कहा की इस बार गोल्जू मेले में पास नहीं बन्ने चाहिए, वही इस कथन को सरहाना देते हुए मेला समिति अध्यक्ष प्रकाश तिवारी ने कहा की इस बार पास जैसी कोई भी प्रक्रिया को नहीं चलाएंगे।