उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के मक़सद से शराब खपाने के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं । चंपावत में मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता है। पुलिस ने कांडा गावं में नेपाली मूल के नागरिक के घर से 45 पेटी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार किया है। युवक का नाम करन सिंह भंडारी है । वही सीओ वीर सिंह ने कहा पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 2 लाख से अधिक है साथ ही इस तरह के अभियान चुनाव तक चलते रहेंगे।
लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है की आये दिन जिले में बड़ी मात्रा में पकड़ी जा रही शराब के पीछे क्या मक़सद है । और इसको चुनाव में लाभ पाने या प्रभावित करने के पीछे किन लोगों का हाथ है यह उजागर अभी तक नहीं हो पाया है।