जगत सिंह

होटल में बंधक लोहाघाट निवासी जगत सिंह भारतीय दूतावास पहुँच गए है | आवश्यक  कार्यवाही के उपरान्त उनकी दो तीन दिन में भारत वापसी की उम्मीद है |

दूतावास में पहुचने के बाद उसने अधिकारियों को आप बीती सुनाते हुए कहा कि तीन साल पहले उसे दिल्ली का कोई एजेंट मलेशिया लाया था 24 जनवरी को वीजा जब्त होने के बाद उसका पासपोर्ट होटल मालिक ने जब्त कर लिया |वाहा उससे जबरन कार्य करवाया जा रहा था | जगत सिंह कि आप बीती सुन अधिकारियों ने जगत की देश वापसी के संबंध में काम करना शुरू कर दिया है |

लोहाघाट के हथरंगिया निवासी जगत के साथ मलयेशिया के भारतीय दूतावास में 15 अन्य भारतीय भी फंस हुए हैं। वह भी काम करने के लिए ही एजेंटों के माध्यम से मलेशिया आए थे। सभी होटल में बंधक बने हुए थे। होटल में उनका भी शोषण हो रहा था। उन्हें अब उम्मीद है कि वह भी जगत के साथ भारत वापसी कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here