चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लाक स्थित हथरंगिया निवासी जगत सिंह ने मलेशिया से परिजनों को फोन कर बताया था उसके मालिक ने उसको जबरन बंधक बनाया है | इस समबन्ध में जगत सिंह का एक विडियो सामने आया है |परिजनों द्वारा मदद की गुहार लगाये जाने के बाद मामला जिलाधिकारी के माध्यम से विदेश मंत्रालय को सौंप दिया गया है |जिसमे कार्यवाही की जा रही है |
गौरतलब है कि 24 जनवरी की सायं मलेशिया से जगत सिंह का फोन आया कि उसके वीजा की अवधि समाप्त हो गई है। वह जिस होटल में वह काम करता है, उसके मालिक ने पासपोर्ट जब्त कर लिया है और जबरन काम करवा रहा है।