मलेशियों में चंपावत के युवक को बंधक बनाने और उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने इस मामले में भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई।

मूल रूप से चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लाक स्थित हथरंगिया निवासी जगत सिंह ने मलेशिया से परिजनों को फोन कर मदद की गुहार लगाई। जगत सिंह के फोन आने के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। सभी उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

जगत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि तीन साल पहले होटल में काम करने के लिए वह मलेशिया गया था। इसके लिए जगत सिंह ने तीन साल का वीजा बनाया था।

उसने बताया कि बीती 24 जनवरी की सायं मलेशिया से जगत सिंह का फोन आया कि उसके वीजा की अवधि समाप्त हो गई है। वह जिस होटल में वह काम करता है, उसके मालिक ने पासपोर्ट जब्त कर लिया है और जबरन काम करवा रहा है।

उसने बताया कि टार्चर की डर से वह होटल से कहीं भाग गया है। अभी वह मलेशिया में ही फंसा है। जगत सिंह के दो बच्चे हैं। जो लोहाघाट के हथरंगिया में रहकर ही स्थानीय स्कूल में पढ़ाई करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here