भाजपा के वरिष्ठ नेता डा मुरली मनोहर जोशी को पद्म भूषण से से सम्मानित हुए है | डा जोशी का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के गल्ली गाँव में हुआ |अपने राजनैतिक जीवन की शुरुवात भी उन्होंने प्रथम बार अल्मोड़ा के सांसद बनकर की |
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डाक्टरेट की उपाधि लेने वाले डा जोशी का शोधपत्र स्पेक्ट्रोस्कोपी पर था। अपना शोधपत्र हिन्दी भाषा में प्रस्तुत करने वाले वे प्रथम शोधार्थी हैं |
डा जोशी को पद्म विभूषण मिलने के बाद उनके गृह जनपद में खुशी की लहर है |